Wednesday, December 4, 2019

इस दिल ने तुम्हें रब माना है

सहज-योग दायिनी निर्मल माँ
इस दिल ने तुम्हें रब माना है..
कण-कण में समाई हो माता
तुम बिन यह जग वीराना है।...
      सहज-योग दायिनी...

अज्ञान की आंधी बुझा न दे
सहज-ज्ञान की दीपक बाती को..
मेरे मन के कागज़ पर लिख दो
माँ सहज की एक-एक पाती को।...
मैंने सहज-योग के बन्धन में
तन-मन-धन से बंध जाना है...
     सहज-योग दायिनी....

अवगुणों की अग्नि जला न दे
मेरे आत्मोत्थान की शक्ति को..
माँ ऐसी अविरल कृपा करो
पा जाऊँ तुम्हारी भक्ति को।...
निर्मल-भक्ति की राह पकड़
भव-सागर से तर जाना है...
      सहज-योग दायिनी...

अभिमान हृदय से मिटा न दे
दिन-रात की निर्मल-सुमिरन को..
माँ के चिंतन में लीन रहूँ
निर्लिप्त करूँ इस तन-मन को।...
निर्मल-पथ पर बढ़ चले कदम
अब मोक्ष-द्वार तक जाना है...
     सहज-योग दायिनी...

सहज-योग दायिनी निर्मल माँ
इस दिल ने तुम्हें रब माना है...

गंगा मैय्या में जब तक ये पानी रहे

मैय्या... हे निर्मल मैय्या...
मैय्या... हे निर्मल मैय्या...

गंगा मैय्या में जब तक ये पानी रहे..
निर्मल माता तेरी जिंदगानी रहे...
जिंदगानी रहे...
     मैय्या... हे निर्मल मैय्या...

दिल में भक्ति का दीपक जलाकर...
सहज-ज्योति को मन में बसाकर...
आऐ हम तेरे द्वार
लिए श्रद्धा का हार...
सबके होठों पे माँ की कहानी रहे...
जिंदगानी रहे...
     मैय्या... हे निर्मल मैय्या...

छिपी सबके हृदय में हो माता...
तुमरे बिन कुछ न हमको सुहाता...
तुम हो जीवन की आस
तुम हो मन का विश्वास ...
सबके मन में बसी निर्मल-वाणी रहे...
जिंदगानी रहे...
     मैय्या... हे निर्मल मैय्या...

अपने आंचल में हमको छिपालो...
पावन चरणों में हमको बसालो...
तुम हो दाता महान
देदो भक्ति का दान...
तेरी भक्ति में माँ हर एक प्राणी रहे...
जिंदगानी रहे...
     मैय्या... हे निर्मल मैय्या...

गंगा मैय्या में जब तक ये पानी रहे...
निर्मल माता तेरी जिंदगानी रहे...
जिंदगानी रहे...
     मैय्या... हे निर्मल मैय्या... 

माँ के लाडले गणेश

माँ के लाडले गणेश  प्यारे प्यारे
माँ निर्मल जी की आंखों के तारे,
तुम मन-आंगन में आ जाना..
आ जाना...
      माँ के लाडले गणेश...

तेरी काया कंचन कंचन
किरणों का है जिसमें बसेरा,
तेरी सूंड सुंडाली मूरत
तेरी आँखों में खुशियों का डेरा।
तेरी महिमा अपरंपार
तुझको पूजे यह संसार..
प्रभु अमृत रस बरसा जाना..
आ जाना...
       माँ के लाडले गणेश...

प्रभु भजन तुम्हारे गाऐं
सबसे पहले हम तुमको मनाऐं,
धूप दीपों की ज्योति जलाऐं
मन मंदिर में झाँकी सजाऐं।
मेरे भोले भगवान
देदो भक्ति का दान..
प्रभु नैया पार लगा जाना..
आ जाना...
       माँ के लाडले गणेश...

मेरे विघन विनाशक देवा
सबसे पहले करें तेरी सेवा,
सारे जग में आनंद छाया
बोलो जय जय गजानन देवा।
बाजे सुर और ताल
तेरे गुण गाऐ संसार ..
घुंघरू की खनक खनका जाना..
आ जाना...
       माँ के लाडले गणेश... 

भजन धीरे धीरे

माँ निर्मल के गालो.. भजन धीरे धीरे..
मिटेगी हृदय की.. तपन धीरे धीरे...
        माँ निर्मल के गालो...

सहज-योग मंजिल.. नहीं कोई आसां..
सहज-योग मंजिल.. नहीं कोई आसां..,
उठेंगे तुम्हारे.. कदम धीरे धीरे...
         माँ निर्मल के गालो...

है वीरान कितना.. यह जीवन सहज बिन..
है वीरान कितना.. यह जीवन सहज बिन...,
खिलालो सहज का.. चमन धीरे धीरे...
        माँ निर्मल के गालो...

महा-मंत्र जपलो.. करो मात-वंदन..
महा-मंत्र जपलो.. करो मात-वंदन...,
आदि-शक्ति को करलो..
नमन धीरे धीरे...
        माँ निर्मल के गालो...

शुद्ध आत्मा से.. करो ध्यान-निर्मल..
शुद्ध आत्मा से.. करो ध्यान-निर्मल...,
श्रीमाता से होगा.. मिलन धीरे धीरे...
        माँ निर्मल के गालो... 

सहज की गंगा बहाते चलो

निर्मल-ज्योत जलाते चलो..
सहज की गंगा बहाते चलो।
मधुर सहज-वीणा बजाते हुए..
सोते हुओं को जगाते चलो।।
  सहज की गंगा बहाते चलो..

माँ शीतल हैं.. माँ निर्मल हैं..
श्री माँ हैं.. महामाया.. ।
आशीष उनके अनंत पाने को..
यह शीश हमने झुकाया।।

यह संदेश घर-घर सुनाते चलो..
  सहज की गंगा बहाते चलो..

निराकार ब्रह्म.. शूक्ष्म तत्व बन..
यत्र सर्वत्र समाया।
पूर्ण विश्व में.. सभी हैं अपने..
नहीं है कोई पराया।।

सहज मार्ग सबको दिखाते चलो..
  सहज की गंगा बहाते चलो..

समझ के चंदन.. व्यर्थ पतित कण..
जो तन-मन पे लगाते।
मोह-माया में फंसे रहें जो..
सुकर्म.. स्वधर्म भुलाते।।
उन सबको सहजी बनाते चलो..
  सहज की गंगा बहाते चलो..

निर्मल-ज्योत जलाते चलो..
  सहज की गंगा बहाते चलो.. 

ऐ माँ कृपानिधान

ऐ मेरी श्री निर्मल माँ
ऐ मेरी आदिशक्ति माँ
ऐ माँ कृपानिधान,
तुम ही मेरी शक्ति हो
तुम ही मेरी भक्ति हो
तुम ही मेरे प्राण।
             ऐ माँ कृपानिधान...

तुम ही बनके अश्विनी
धूप बिखराती हो माँ,
तुम ही शीतल चांदनी
रातों को महकाती हो माँ।
और तुम्हीं सपनों में आकर
दिल में मुस्काती हो माँ...
           ऐ माँ कृपानिधान...

तुम ही बनकर मेघ धरा पर वर्षा बरसाती हो माँ,
तुम ही हो अन्नपूर्णा
फसलों में लहराती हो माँ।
वृक्षों की हरियाली हो तुम
फूलों में खिल जाती हो माँ...
         हे माँ कृपानिधान...

तुम ही माँ शुरभित पवन
श्वासों को महकाती हो माँ,
जीवन में देतीं हर खुशी
दु:खों को हर लेती हो माँ।
जितने दैहिक रोग सबसे
मुक्त कर देती हो माँ...
           हे माँ कृपानिधान...

तुम ही आदिशक्ति बन
नव श्रृष्टि रचाती हो माँ,
और फिर नव प्राण बन
कण-कण में बस जाती हो माँ।
तुम ही श्रृष्टि का अन्त करतीं
प्रलय को ले आती हो माँ...
          हे माँ कृपानिधान...

तुममें सब देवता विराजे
तुम हो जीवन-शक्ति माँ,
तुम मुझे आत्म-शाक्षात्कार देदो
मोह-माया से विरक्ति माँ।
देदो ऐसी सहज-भक्ति
कि मिल जाऐ जन्मों से मुक्ति माँ...
             ऐ माँ कृपानिधान...

ऐ मेरी निर्मल माँ
ऐ मेरी आदिशक्ति माँ.... 

सहज का देदो दान मुझे

निर्मल माँ....मेरी निर्मल माँ
मेरी निर्मल माँ....

सहज का देदो दान मुझे
दो भक्ति का वरदान मुझे
मेरी निर्मल माँ....

तेरा ही गुणगान करूँ मैं
मान करूँ.... सम्मान करूँ मैं,
श्री चरणों में शीष झुकाकर
बारम्बार प्रणाम करूँ....
मेरी निर्मल माँ....

राग द्वेष से मुक्ति पाऊं
अपना जीवन सफल बनाऊं,
मन-मंदिर में तुझे बसाकर
हरदम तेरा ध्यान करूँ....
मेरी निर्मल माँ....

अपना सर्वस अर्पित कर दूं
तन-मन-धन समर्पित कर दूं,
अपने सच्चे अंतर्मन से
तेरी जय-जयकार करूँ....
मेरी निर्मल माँ....

निर्मल माँ....मेरी निर्मल माँ...

Tuesday, December 3, 2019

अब प्रभु कल्कि बनकर आएंगे

कर विकट तपस्या रावण हुआ अहंकारी
देने लगा यातना, आहत हुए नर नारी
हर सुखी पे दुःख का पहाड़ था टुटा
बढ़ने लगी चहु ओर धरा पे लाचारी

अति दुष्ट, क्रूर, अधर्मी और मायावी
ऐसे रावण से कुपित हुई दिशा सारी
जब सहनशीलता की सीमा टूटी
श्री हरी के समक्ष जा पहुंची भू देवी

दुखी हो, रो सुनाई उन्हें अपनी व्यथा
पर श्री हरी से तो कुछ भी छुपा न था
समय शेष था रावण के अंत का
श्री राम के जनम से बढ़ी आगे कथा

बाल्यकाल, शिक्षा - दीक्षा, विवाह,
और 14 वर्ष वनवास के,
दिया पर्याप्त समय रावण को
की वह अपनी भूल मान ले

अज्ञान जब अंदर होता छुपा
तो कैसे दिखे की सही गलत है क्या
पर परमात्मा देता है अवसर
की हम धरम की राह पर आ मिलें

अगर फिर भी भरे घड़ा पाप का
तो कौन लेगा भला इन्हें बचा
अंत मिलेगा पापी रावण सा
अगर अब भी अधर्म से न हिले

रामायण की कथा कहे यही
की हर कुकर्मी का अंत होता है
पर परमात्मा भी उसे पहले
सुधरने के पर्याप्त अवसर देता है

अगर फिर भी नहीं सुधरेगा तो
अब प्रभु कल्कि बनकर आएंगे
लूटा धन, पद बचा न सकेगा
प्राण भी हर लिए जायेंगे

शास्त्री जी... बाल कविता

राष्ट्र सेवा, लोक हित को,
जो अपना धरम बताये,
ऐसे महान शास्त्री जी को,
हम नमन करें सर झुकाये.

भारत के दूसरे प्रधान मंत्री,
जो आज जायें कहलाये,
आने वाली नयी पीढ़ी,
कहीं उनको भूल न जाये.

16 वर्ष की अल्प आयु में इन्होने,
अंग्रेजो से की लड़ाई थी,
इन्ही के त्याग परिश्रम से,
भारत ने स्वाधीनता पायी थी.

सादा जीवन जिया इन्होने,
जिसमें न खोट न बेईमानी थी,
इनके कार्यकाल में दुनिया,
भारत का लोहा मानी थी.

हरित क्रांति और श्वेत क्रांति,
यही तो देश में लाये थे,
जय जवान जय किसान के नारे,
जब देशवासियो ने लगाए थे.

सन 65, झूठे दम्भ में भरकर,
पाकिस्तान हुंकारा था,
इनके कहने पर सेना ने उसको,
लाहौर में घुसकर मारा था.

नेहरू और गाँधी के बीच,
कहीं यह महापुरुष खो न जाये,
ऐसे महान शास्त्री जी को,
हम नमन करें सर झुकाये.

आरोही बन

व्यक्तित्व तेरा है निम्न क्यों
ए चरित्र तू आरोही बन
शिखर की ओर अग्रसर हो यूँ
न बाधा बने यह अवरोधी मन

अति स्मरणीय हो जीवन तेरा
हो आत्मा सा तू अजर अमर
इन्द्रियों पर हो संतोष का अंकुश
विरक्ति की पकडे तू जब डगर

सर्वस्व देने की हो क्षमता तुझमें
देवताओं सा तू क्षेम वरे
द्वेष, क्रोध, घृणा से हो अपरिचित
हर जीव से निरवाज्य प्रेम करे

आत्म साक्षात्कारी हो जीवन तेरा
एक मात्र लक्ष्य तेरा अध्यात्म हो
समर्पण की हो तीव्र इच्छा तुझमें
परमात्मा के प्रेम का तू माध्यम हो

सुषुम्ना तेरा मार्ग बने
आदिशक्ति जिसपर मार्ग-दर्शक हों
माँ निर्मल लिखें तेरा लेखा जोखा
माँ निर्मल ही तेरा शीर्षक हों

इस धरा से तू कर आरोहण
जब पहुंच जायेगा सहस्त्रार पर
दर्शन पायेगा आदिशक्ति के
सदाशिव का होगा वो शिखर

निरानंद जीवन यापन करेगा
विचार त्यजेगा बिना प्रयत्न
पायेगा स्थान जब माँ चरणों में
तभी होंगे सफल तेरे सब यत्न

दशहरा... आओ हम राम बन जाएं

शहरा हमें सीखा रहा, सर्वदा धर्म की जीत।
झूठ का पूर्ण उन्मूलन, और करना सत्य से प्रीत॥

राम की विजय-गाथा है दशहरा, रावण का जीवनान्त।
धर्म की अधर्म पर विजय का एक अनूठा वृतांत॥

राम चिरंतन चेतना, राम सनातन सत्य।
रावण वैर-विकार है, रावण है दुष्कृत्य॥
क्रोध, कपट, कटुता, कलह, चुगली अत्याचार।
दगा, द्वेष, अन्याय, छल, रावण का परिवार॥

भीतर छिपे इन दुर्गुणों पे आओ दे हम त्रास।
हर जागृत हृदय में हो अब श्री राम का वास॥

राम त्याग का उदाहरण हैं, मर्यादा किये धारण हैं।
मानव के दुःख संताप और अज्ञान का निवारण हैं॥

आओ हर दायित्व को ऐसे निभाएं के हम राम बन जाएं।
निज स्वार्थ का कर त्याग हम स्वं का अर्थ पा जाएं,
आओ हम राम बन जाएं, आओ हम राम बन जाएं॥

माँ तू ...

दिखती हैं हमेशा मझे दुआओं से भरी आँखें तेरी
बता ना माँ क्यों करती है तू इतनी परवाह मेरी
मैं तो समेटे हूँ खुद को खुद ही में सदा
फिर भी मुझ ही पे सदा बानी रहती है छाया तेरी

तेरे अपनों के इर्द गिर्द ही सदा पता हूँ तुझे
उनकी इच्छाओं का पूरा होना ही तुझे सूझे
मुझे भी सीखा कैसे जीते हैं दुसरो के लिए
बात है छोटी पर है मेरी समझ के परे

पिताजी ने भी गुस्से में तुझे कितनी कही है
उनकी हर बात सदा तूने हँस के सही है
सुनकर सदा रिश्तेदारों के उलाहनें
माँ तू हमेशा कैसे मुस्कुराती रही है

नहीं दिखी तू कभी गुस्से में मुझे
सच कहना, क्या कभी गुस्सा नहीं आता तुझे
बता सच के तुझे है अब वास्ता मेरा
कोई तो इस जग में बैरी होगा तेरा

कितनी आसानी से प्यार जाता देती है तू
हर भावना को सहज बना देती है तू
मन साफ़ है तेरा दर्पण की तरह
हर द्वेष कैसे दिल से मिटा देती है तू

कई बार तुझपे झल्लाया हूँ मैं
हर बार ही तो ऐसा करके पछताया हूँ मैं
भूल जाता हूँ गुस्से में की कितनी अनमोल है तू
भूल जाता हूँ की तेरा ही तो जाया हूँ मैं

मेरी हर एक छोटी उपलब्धि पे हर्षायी है तू
हर कदम पे संभालना मुझे सिखलायी है तू
हर कोई दीखता है किर्तज्ञ पाकर तुझे
हर रिश्ते को निपुणता से निभाती आयी है तू

मेरे पास जो कुछ भी है तुझसे ही तो आया है
यह रूप रंग भी तो माँ तुझसे ही पाया है
मुझे हर गुण हर संस्कार मिले हैं तुझसे
तुझसे ही मिली मुझको यह काया है

मेरे इस जनम का हर पुण्य मिले माँ तुझको
जब भी जनम लू धरा पे तो मिले तू माँ मुझको
तेरे सिवा अब नहीं है मुझे चाह किसी की
तेरे आँचल में जो मिल जाये जगह मुझको

मेरे जीवन का एक मात्र आकर्षण है तू
मेरी हर सोच में सम्मिलित हर क्षण है तू
कैसे बताऊ मेरे लिए कितनी अनमोल है तू
मेरी आराधना, मेरी अर्चना, मेरा समर्पण है तू

Understanding Virat & Virat Shakti

Who is “Virat”?
As you know, in the growth of Shri Vishnu’s manifestation, He comes into ten incarnations and ultimately He manifests Himself as Virat. Virat is the brain of the being which we can call as God Almighty, so the whole central nervous system is worked through by Shri Krishna as Vishnu, then all these incarnations, then Shri Krishna and ultimately as Virat.
This is the development of our brain and when we are worshipping Virat, we have to know that within us also we have got the manifestation of this power of Virat. That manifestation which we have we can call it as Virat if Shri Krishna is Mahavirata.
You all know about Virat much more than I can tell you today because VIRAT is the whole, is the totality. And the totality of everything, if that is Virat, then that is in your brain, but reality is in your heart.
So the totality you may see, you may witness, the reality is the subtlety behind it.
So the brain which is not ruled by the heart, which is not nourished by the heart, is a very dangerous thing, because it creates extroversion, and such a person who is without any heart tries to do things, becomes very ruthless and can be very dangerous.
It could be the other way also within us; that if we allow our heart to rule us, only live with our emotions and not to use our rationality, then we can become really very dangerous people to ourselves. In the sense, we become lethargic, we become indulgent into wrong sort of things. And today what one feels that in America there’s more dominance of the left side than of the right.
Right side is our attention and the right side of attention is, we can say, is the liver of God Almighty. So now when we have to talk of the totality, when we are part and parcel of the totality, and now we are awakened to that existence of ours as the part and parcel of the whole, then we have to realize to become the whole we have to do something about it. Specially in the land of Shri Krishna( America) we have to work out this tremendous task of creating Viratas out of Sahaja Yogis.
Shri Virata Puja. Camp Wonposet, Connecticut (USA), 11 June 1989.


Vishuddhi & ViratShakti
North America and South America, as you know is the Shri Krishna’s center of Vishuddhi. And it is very important to know also that all the communications, all the relationships with the whole creation has to be established through this center of Vishuddhi. Vishuddhi, as you know is the most important center in your ascent, in a way. Because Sahaja Yoga is not only meant for your ascent but for the ascent of the whole world, and only through Vishuddhi you can achieve it. Even if you get your self-realization and you get all the powers, unless and until you use your Vishuddhi, it won’t work out. Look at my Vishuddhi also, talking, talking everywhere, keeping communications, Vishuddhi goes out! Also, this Vishuddhi chakra being so important, it is under attack. Attack of the negative force.
Today we are going to worship Virata and Viratangana. Virat is the ultimate, the complete development of the Vishuddhi chakra is Virata. And as you know the chakra is here here at this point. If this chakra is not all right, you are not collective. You behave in a manner that is not collective. You cannot communicate with other Sahaja yogis. You cannot be friendly, loving and one with other Sahaja yogis unless and until the center of Vishuddhi is all right. And it is part of Ekadasha. Vishuddhi is the center of the Ekadasha Rudra.
So one has to understand that Virata Shakti is spread all over. We have communications. …….So it is the subtle of that Ether which communicates us to other worlds. That is one power of Virata. That he is the subtle of that.
The second power which we have is of Viratangana we can say because Virat is the kinetic force but the source is Viratangana, is everything that brain can do. All thinking, all creativity, all compassion, all kinds of looking after other nations.
You (America) have to look after all the suppressions and the wars and all the civil wars everywhere, is all your headache, because you are sitting in the land of Virat. So He’s the Father. He’s what you call Jehovah. He’s Akhbar. So on the brain level when Kundalini reaches and enlightens your brain then this science that you know becomes logical not only that but you know meta science because the brain which was just knowing science now knows the source of science. The whole thing it can see, clearly.
The human brain has created different nations. So above all we realize that all these nations belong to one world. Once you rise above you see that this was created by us, by our own thinking, by our own projections we have created………… Whatever they have done now is coming back. Once you rise higher you start seeing the vision. ........Mental projection is on another level is that you have created a materialistic world. With this materialistic world you have reduced everything to the level of money. Religion is money, everything is money. Nobody has any respect for anything but for money. And then material things. One starts seeing matter as a source of wealth and source of dignity and a source of great positions, powers. But when you rise higher into Virata’s power you see the stupidity of materialism. …………..
At this time, we have to do resurrection work, means what, that our Virata Shakti has to be enlightened in our brain. So in Sahaja Yoga when you rise into Virata Shakti you go up and see all these declines, all these falling mental projections, from that height. ………… Ego is extremely strong in modern times. ....... If you say anything they just jump on you. You cannot criticize them, you cannot tell them what’s wrong with you, they’ll just sit on your head, if you say anything they’ll start hitting you. They never want to see what’s wrong with them. It’s impossible to communicate to them because of their ego and this ego has come because of certain declining nature of the modern time…………….  So when you rise into your Virata Shakti by the enlightenment of the Kundalini, the Viratangana is the power which gives you a complete vision of the decline into which every mental projection which was idealistic, beautiful, has fallen.
Shri Virata Viratangana Puja. Los Angeles (USA), 10 October 1993


Virat Shakti NOT Shri Krishna Shakti
Now the other thing that we have to understand Shri Krishna at this stage of Sahaja Yoga, that it is the Virata Shakti that is manifesting at this time and not the Shri Krishna Shakti which was at His time. And the power that is working here is no more that of Radha or of Mary, but of Viratangana. That’s why the knowledge of Sahaja Yogis is much wider than the knowledge of all the saints of ages. But it is not deeper than them. If you can deepen your knowledge, this wider knowledge will have proper roots within you.
So the brain are the roots, here are the roots of the whole tree of life. Actually Kundalini comes up and waters the brain first, so that the whole tree of life is drenched in the Divine Bliss and Divine Knowledge.
So this Virata Shakti that we have to work out gives us the sense of collective consciousness first. First we understand it through our brain power.
But the whole brain power is to be guided by the Heart, is to be watered; but in Sanskrit is a very beautiful word ”sinchan”, like dew drops, spray, with the Love of God. So the integration of this brain has to take with Heart and with your liver. Then only the Virata-Shakti takes another form. The weapons of killing become the weapons of forgiveness. Every sort of destructive power is used for the construction. As if it is tricked………………………………………………………………………So you should understand today, that Virata Shakti is :”we are going to worship that Virata Shakti which has given fruits”. As a result of that, all these different churches and fanaticism, and atheism and communism and all that-ism, all these will neutralize, because they will see their benefit in it. But you have to become that. That is the biggest thing one has to know is to bend down towards the Mother Earth, to be humble. Absolutely the humility inside out, is really going to give you the complete value of Sahaja-Yoga fruits.


Guru Tatwa Weight
Those sahaja-yogis who boast about themselves are like the fruits which are getting ruined only on the tree. The only fruits, which bend down, are accepted as good and matured fruits, and not those who assert that they are the highest. But some of the negative people should not by any chance take advantage of this and say that they are good because they are bending down.
It’s not the logic. Some of them pose they are humble ; even a rotten fruit bends down. But the mature fruit shows its humility by its weight. That is the Guru tattva weight.
So from the Viratangana Power, we get the power of maturity up to the fruit and then we become blessed by guru principle. Those who are still involved in getting to better sunshine or getting to better water supply or all these things, are not yet matured, because the fruit doesn’t need anything anymore. It doesn’t need anything from the Mother Earth, nor from the elements. But it surrenders, it bends, it bows to the Mother Earth.
So the Sahaja-yogi who goes on asking questions to Mother, bringing personal problems, stupid ideas, negativity, all those people are still not yet the fruits.
Shri Krishna Puja, Tannay (Switzerland), 28 August